जौनपुर। शाहगंज के ऐतिहासिक भरत मिलाप के मेले में सामाजिक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया। स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य मेला देखने पहुंचे रामभक्तों की आकस्मिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना था। शिविर में दवाएं भी उपलब्ध थीं। संस्था के अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने बताया कि भरत मिलाप के मेले में आए रामभक्तों को आकस्मिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रफीक फारूकी, पूर्व अध्यक्ष डॉ एसएल गुप्ता, डॉ सुनील दुबे, डॉ राहुल वर्मा, डॉ राकेश, डॉ अभिषेक रावत, डॉ फारुक अरशद, डॉ सालेह, डॉ अब्दुल्लाह ने अपनी सेवाएं दीं।
शिविर में उपस्थित पूर्व पालिकाध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल ने कहा कि रामभक्तों की आकस्मिक सेवा के लिए शिविर लगाना अत्यंत सराहनीय रहा। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष रूपेश जायसवाल, मनोज जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, प्रवीण श्रीवास्तव, सचिव मनोज पांडेय, कोषाध्यक्ष पवन साहू, रविकांत जायसवाल,अरुण पांडे,महेंद्र जायसवाल, मनीष श्रीवास्तव, अंकित गुप्ता रोमिल,अनिमेष अग्रहरि, शिम प्रकाश शिपू आदि मौजूद थे।