जौनपुर। अयोध्या के कुमारगंज स्थित नरेन्द्रदेव कृषि इंस्टिट्यूट में 22 व 23 अगस्त 2025 को योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय दो दिवसीय प्रतियोगिता में जौनपुर जिले के खिलाड़ियों ने अपनी शानदार प्रतिभा से सबका दिल जीत लिया।
सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की रजनी साहू ने, जिन्होंने प्रोफेशनल चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। रजनी के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन ने जौनपुर का नाम पूरे प्रदेश में रोशन कर दिया।
इसी प्रतियोगिता में जिले के अन्य प्रतिभागियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। जीत साहू और प्रियांशी साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया, वहीं आयुष्मान साहू ने भी अपने बेहतरीन कौशल से सबका ध्यान आकर्षित किया।
खास बात यह रही कि जौनपुर से जुड़े योग प्रोफेशनल ग्रुप के एक सदस्य ने भी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता। यही नहीं, उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर रेफरी बनने का अवसर भी प्राप्त हुआ, जो जिले के लिए गर्व का विषय है।
इस शानदार सफलता से पूरे जौनपुर जिले में खुशी और उत्साह का माहौल है। योग साधकों और युवाओं का हौसला दोगुना हो गया है। लोगों का कहना है कि जौनपुर के होनहार खिलाड़ी आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जिले का नाम रोशन करेंगे।