पूर्वांचल लाइफ/आनंद कुमार
गृहस्थी के सामान समेत नगदी जलकर हुआ खाक
जौनपुर। चंदवक डोभी क्षेत्र के कोईलारी रामदत्तपुर भीमपुर बाजार में शनिवार की सुबह चाय बनाते समय हुई विद्युत शॉर्ट सर्किट से गृहस्थी का सारा सामान समेत नगदी जलकर खाक हो गया, पड़ोसियों की मदद से आग पर पाया गया काबू। विदित हो कि विवेक गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता रामदत्तपुर भीमपुर बाजार में अपने निजी मकान में रहकर पानी पूड़ी की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। शनिवार की सुबह दीपाली गुप्ता चाय बना रही थी कि तभी पास लगे विद्युत बोर्ड में शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारी निकलने लगी। चिंगारी पास रखे कपड़े पर गिरते ही आग लग गई जब तक आग पर काबू पाया जाता आग विकराल रूप धारण कर ली। गलीमत रही कि आग लगते देख पड़ोसी आग में फसें परिवार वालों को किसी तरह घर से बाहर निकलने में कामयाब रहे। वही विकराल आग को देख दीपाली घबरा गई और छत पर चढ़ चीखने चिल्लाने लगी। अपने को आग में घिरा देख दीपाली छत से कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रही तत्पश्चात पड़ोसियों की मदद पर आग पर काबू पाया गया।मगर घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान समेत नगदी जलकर स्वाहा हो गई। मौके पर भारी पुलिस बल समेत राजस्व टीम मौजूद रही परिजनों का आरोप है कि जब आग लगी तभी फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया मगर दमकल की टीम मौके पर डेढ़ घंटा बाद पहुंची जिसको लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।मिली जानकारी अनुसार दीपाली गुप्ता छः माह से गर्भवती थी।