योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जौनपुर ने चमकाया नाम

Share

जौनपुर। योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में अयोध्या के कुमारगंज नरेन्द्रदेव कृषि इंस्टिट्यूट में 22 व 23 अगस्त 2025 को आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जौनपुर जिले ने अपनी शानदार प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस प्रतियोगिता में जिले के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सबका ध्यान आकर्षित किया।

जौनपुर के जीत साहू और प्रियांशी साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया, वहीं आयुष्मान साहू ने भी अपने कौशल से जौनपुर का नाम रोशन किया। इन सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी गईं कि वे इसी तरह प्रगति पथ पर अग्रसर रहें और जिले को नई पहचान दिलाते रहें।

इसी प्रतियोगिता में जौनपुर से जुड़े योग प्रोफेशनल ग्रुप के सदस्य को भी बड़ा सम्मान प्राप्त हुआ। ईश्वर की कृपा और कठोर परिश्रम के बल पर उन्होंने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

यही नहीं, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर रेफरी बनने का अवसर भी प्राप्त हुआ, जो जिले के लिए गौरव की बात है।

जौनपुर की इस उपलब्धि से पूरे जिले में खुशी का माहौल है और योग साधकों का हौसला दोगुना हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!