जिला अस्पताल में मचा हड़कंप, हॉकी-डंडों से लैस होकर पहुंचे थे हमलावर
जौनपुर। अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में शुक्रवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दवा वितरण काउंटर पर तैनात चीफ फार्मासिस्ट कौशल कुमार त्रिपाठी पर जानलेवा हमला करने की नीयत से तीन युवक हॉकी और डंडों के साथ अस्पताल परिसर में घुस आए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया और एक बड़ी वारदात को समय रहते टाल दिया।
घटना करीब 12:30 बजे की है जब अस्पताल के कमरा नंबर 8 स्थित दवा वितरण केंद्र पर मरीज कतार में खड़े होकर दवा ले रहे थे। इसी दौरान कुछ युवक लाइन तोड़कर जबरन दवा लेने की कोशिश करने लगे और काउंटर स्टाफ से बहस करने लगे। स्थिति बिगड़ती देख चीफ फार्मासिस्ट कौशल त्रिपाठी ने उन्हें समझाने की कोशिश की और व्यवस्था का पालन करने की सलाह दी। इसी बात से बौखलाए युवक गाली-गलौज करते हुए धमकी देने लगे और अपने अन्य साथियों को बुला लिया।
कुछ ही देर में करीब 8-10 की संख्या में युवक मोटरसाइकिल से पहुंचे और हाथों में हॉकी व लाठी-डंडा लहराते हुए अस्पताल परिसर में उत्पात मचाने लगे। मामले की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा व भंडारी चौकी प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से मोटरसाइकिल, हॉकी और डंडे बरामद किए गए हैं।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य हमलावरों की पहचान में जुट गई है।
अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थल पर हुई इस दुस्साहसिक घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।