पूर्वांचल लाइव पंकज जयसवाल
जौनपुर शाहगंज नगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन के सामने नगर में मुख्य मार्ग पर लगने वाले जाम का मुद्दा उठाया। रविवार को प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह से मुलाकात कर पदाधिकारियों ने मुख्य मार्ग पर पुलिसकर्मियों की नियमित तैनाती की मांग की। प्रभारी निरीक्षक ने सभी को आश्वासन दिया कि प्रशासन पूरा प्रयास करेगा।
प्रभारी निरीक्षक से मिलने पहुंचे उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अर्पित जायसवाल ने कहा कि जनपद का प्रमुख व्यावसायिक केंद्र होने के चलते शाहगंज कस्बे में दूर दराज के हजारों व्यापारी और ग्राहक रोजाना आते हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग होने की वजह से ट्रक, बसें और हजारों सवारी गाड़ियां भी रोजाना गुजरती हैं। इसके चलते पश्चिमी कौड़ियां स्थित मनोज ड्रेसेज वाले चौराहे से लेकर जेसीज चौक तक दिन भर जाम की स्थिति रहती है। यह जाम धीरे धीरे शाहगंज के खुदरा और थोक व्यापार को खत्म करता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जाम पर लगाम लगाने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी मुख्य मार्ग पर नहीं लगाई जाती। कभी कभी तो ऐसा होता है कि एक भी पुलिस कर्मी या होमगार्ड वहां नहीं दिखाई देता, जिसके चलते जाम की स्थिति बद से बदतर हो जाती है। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक से जेसीज चौक से लेकर मनोज ड्रेसेज वाले चौराहे तक पर्याप्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने की मांग की जिससे जाम की समस्या पर काबू पाया जा सके और ट्रैफिक सुगम हो सके ।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष रविकांत जायसवाल, दीपक जायसवाल, दिवाकर मिश्रा, इरशाद अहमद, भुवनेश्वर मोदनवाल, कृष्णकांत सोनी, गोपाल मोदनवाल आदि मौजूद रहे।