प्रतिमाओं का नहर तट पर विसर्जन, जयकारों से गूंजा वातावरण
रिपोर्ट : मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर शुक्रवार की शाम खेतासराय कस्बा भक्तिरस में डूबा नजर आया। भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमाओं का विसर्जन बड़े ही उल्लास और श्रद्धा के साथ किया गया। इस अवसर पर निकली शोभायात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। डीजे की धुनों पर झूमते-नाचते श्रद्धालु हर कदम पर “राधे-राधे” और “जय कन्हैया लाल की” के जयघोष से वातावरण को गूंजायमान कर रहे थे।
विसर्जन यात्रा में विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। पूरे मार्ग पर स्वागत द्वार सजाए गए, जगह-जगह प्रसाद वितरण हुआ और श्रद्धालुओं का पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया गया। शाम ढलते-ढलते शोभायात्रा आज़ाद स्थित नहर तट पर पहुँची, जहां जयकारों के बीच प्रतिमाओं का श्रद्धापूर्वक विसर्जन किया गया।
कार्यक्रम में शांतिभूषण मिश्रा, आशीष यादव, संजय विश्वकर्मा, कृष्ण मुरारी मौर्या, अमलेन्द्र गुप्ता, विनीता मौर्या, जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, अमित सोनकर, बृजनाथ जायसवाल, विक्की गुप्ता, राजन साहू, विशाल सोनकर, अनिल साहू, उमेश विश्वकर्मा समेत अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मनीष (धर्मरक्षक) ने किया।