सात शिकायतें दर्ज, तीन का मौके पर निपटारा – शेष पर कार्रवाई जारी
जौनपुर खेतासराय!
ग्रामीणों की परेशानियों को दूर करने के लिए शनिवार को स्थानीय थाना परिसर में थाना समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस मौके पर बड़ी संख्या में फरियादी पहुँचे और अपनी समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं।
कुल 7 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 3 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि बाकी 4 शिकायतें राजस्व विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दी गईं।
अधिकांश शिकायतें राजस्व विभाग से जुड़ी रहीं—जिनमें रास्ता विवाद, सीमा निर्धारण और आपसी विवाद प्रमुख थे। समाधान के लिए कानूनगो ओम प्रकाश यादव और लेखपाल स्वयं मौजूद रहे।
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने कहा कि “थाना समाधान दिवस का मकसद ग्रामीणों की समस्याओं को त्वरित और निष्पक्ष रूप से हल करना है। हर फरियादी को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है।”
ग्रामीणों ने भी अधिकारियों के इस प्रयास की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि लंबित समस्याओं का भी जल्द निस्तारण किया जाएगा।