अगस्त क्रांति की गूंज: भारत माता फाउंडेशन ने छेड़ी तिरंगा जागरूकता मुहिम

Share

रिपोर्ट इज़हार हुसैन
जौनपुर जफराबाद। अगस्त क्रांति की याद में भारत माता फाउंडेशन ने राष्ट्रभक्ति की अलख जगाने का संकल्प लिया है। फाउंडेशन के कार्यकर्ता यादवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि 3 अगस्त (महाकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती) से 31 अगस्त तक देशभर के छोटे-बड़े शहरों और तहसीलों में लोगों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए जाएंगे।

भारत माता फाउंडेशन के फाउंडर अरविंद्र कुमार गुप्ता का उद्देश्य है – “घर-घर तिरंगा, हर दिल में देशभक्ति”। वहीं डायरेक्टर रमेश जैन ने कहा कि जिस मिट्टी में हमने जन्म लिया, उसके लिए कार्य करना ही सच्ची राष्ट्रसेवा है।

यादवेंद्र सिंह यादव ने जौनपुर के सभी तहसील अध्यक्षों व कोतवालियों तक जाकर तिरंगा पहुंचाया। पूरे अगस्त माह तक झंडा वितरण के जरिए फाउंडेशन का लक्ष्य है कि हर घर देशभक्ति से ओतप्रोत हो और भारत विश्वगुरु की ओर अग्रसर हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!