जौनपुर! ब्रह्मराष्ट्र एकम जौनपुर के संगठन मंत्री और राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया की आगामी 16 जून रविवार को काशी की सामाजिक सनातनी संस्था ब्रह्मराष्ट्र एकम सनातनी रामभक्त डॉ सचिन मिश्र की अध्यक्षता में प्रति वर्ष की भाँती इस वर्ष भी गंगा दशहरा के अवसर पर काशी के मशहूर अस्सी घाट पर आदि भगवती माँ गंगा का पूजन, चुनरी श्रृंगार करेंगी और छप्पन भोग लगेगा। गंगा प्राकट्य उत्सव के रूप में मनाया जाने वालें उक्त कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए संस्था के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशाग्र मिश्र ने बताया कि आगामी रविवार की सुबह 7 बजे से बनारस के प्रसिद्ध अस्सी घाट पर कई परम्परागत कार्यक्रम के द्वारा माँ गंगा की पूजा अर्चना की जाएगी जिसमें चुनरी मनोरथ, छप्पन भोग कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम और माँ गंगा की आरती शामिल है। कार्यक्रम के संयोजक और ब्रह्मराष्ट्र एकम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सचिन सनातनी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अत्यंत आनंद की अनुभूति हो रही है कि बाबा विश्वनाथ एवं माता अन्नपूर्णा की पावन प्राचीन भूमि काशी में दिव्य गंगा प्रकट महोत्सव का तृतीय आयोजन बड़ी धूमधाम से 16 जून रविवार को अस्सी घाट पर मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत मां गंगा को चुनरी अर्पित की जाएगी एवं मां गंगा को दिव्य 56 भोग भी लगाया जाएगा! धरती पर युगों युगों तक गंगा मैया ने हमारे पूर्वजों सहित सभी को मोक्ष प्रदान किया है एवं उनका कल्याण करती आ रही है। ऐसे पावन अवसर पर मां गंगा को जो भी माताएं व बहने गंगा मैया को चुनरी अर्पित करना चाहती है तो इस कार्यक्रम में सम्मिलित हो और साथ में छप्पन भोग का प्रसाद भी लग रहा है उसमे भी अपना सहयोग प्रदान कर सकती है। बैठक में ब्रह्मराष्ट्र एकम परिवार के संरक्षक पंडित दिवाकर द्विवेदी गुरु जी और पंडित सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि गंगा मैया का आशीर्वाद सम्पूर्ण विश्व सहित ब्रह्मराष्ट्र एकम परिवार पर सदा बना रहे। हम समस्त ऐसी भावना और मन से माँ गंगा का स्मरण करते हुए उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। आप सभी की सहभागिता बनी रहे।आप सभी भक्तजनों से सप्रेम निवेदन है कि इस मंगल महोत्सव में सब परिवार, इष्ट व मित्रों सहित शामिल होकर अपने निज जीवन को धन्य करें!
गंगा दशहरा : ब्रह्मराष्ट्र एकम करेगा अस्सी घाट पर माँ गंगा का चुनरी श्रृंगार
