शिक्षा माफियाओं के खेल में परिषद को भेजी गई 45 विद्यालय की जिओ लोकेशन

Share

कोई खेत में खड़े होकर तो कोई घर बैठे कॉलेज की लोकेशन की अपलोड

धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ

भदोही। माध्यमिक शिक्षा परिषद के तहत हाईस्कूल, इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू है। परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए परिषद जहां केंद्र बनाने की कवायद में जुटा है वहीं शिक्षा माफिया जोड़-तोड़ में लगे हैं। किसी ने खेत में खड़े होकर तो किसी ने घर बैठे ही कॉलेज की लोकेशन अपलोड कर दी है।
शिक्षा माफियाओं के इस खेल में परिषद को भेजी गई 45 विद्यालयों की जिओ लोकेशन फेल हो गई है। परिषद ने एक बार फिर जिओ लोकेशन मैपिंग चार्ट भरने का निर्देश दिया है। जिले में 38 राजकीय, 25 वित्तपोषित समेत कुल 193 माध्यमिक और इंटर कॉलेज संचालित हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में करीब 55 हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है। तहसील स्तरीय समिति की ओर से विद्यालयों की सत्यापन रिपोर्ट परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। बोर्ड परीक्षा में केंद्रों की सही स्थिति की जानकारी के लिए ऑनलाइन जिओ लोकेशन मैपिंग चार्ट भरने की प्रक्रिया कराई जाती है। इससे यह ज्ञात हो जाता है विद्यालय कहां है तो उससे अन्य विद्यालयों की दूरी क्या है। जिओ लोकेशन के बाद परिषद के लिए केंद्र निर्धारण करना आसान हो जाता है।

अब देखा जाए तो पहले दी गई लोकेशन के सत्यता जांचने के लिए दोबारा जिओ लोकेशन लिया गया तो जिले में स्थित 193 में से 45 विद्यालयों के लोकेशन में विसंगति सामने आ गई। इन स्कूलों की टैगिंग करते समय यह बचाव किया गया है कि स्कूल परीक्षा केंद्र न बन सकें। अब विभागीय अधिकारी गलत अपलोड की गई जियो टैगिंग को सही कराने में जुटे हैं। परिषद ने फिर से जिओ लोकेशन देने का निर्देश दिया है। कहा कि अगर अबकी बार विसंगतियां आई तो संबंधित स्कूल भविष्य में केंद्र बनाने से बाहर कर दिया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने कहा कि जियो लोकेशन अपलोड करने में कुछ विद्यालयों में विसंगतियां आई हैं। जिसको सुधारा जा रहा है। केंद्र निर्धारण होने से पूर्व सभी व्यवस्था सही करा ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!