मुंबई, महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की जीत और देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वीडियो और जनसंपर्क के जरिए विशेष संदेश जारी करने वाले शाहपुर के श्री दंबाकाली मंदिर के प्रमुख महाराज गौरीश गुरुजी ने आज मंगलवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात करके उन्हें कामधेनु का सम्मान चिन्ह भेंट किया।
देवेंद्र फडणवीस की विशेष पहल पर महाराष्ट्र सरकार ने सितंबर में देसी गाय को राज्यमाता का दर्जा देने के लिए अधिसूचना जारी की थी। ठाणे जिले में शाहपुर तालुका के रानविहिर में श्री दंबाकाली का भव्य मंदिर बनवा रहे गौरीश गुरुजी ने राज्य सरकार की इस पहल का स्वागत किया था और देवेंद्र फडणवीस को राज्य का सीएम बनाने के लिए भाजपा को वोट देने का आह्वान किया था।
गौरीश गुरुजी ने महाराष्ट्र में देसी गाय को राज्यमाता का दर्जा देने के लिए फडणवीस का कामधेनु का सम्मान चिन्ह देकर अभिनंदन दिया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में देसी गाय को राज्यमाता का दर्जा देने से राज्य में गाय का संरक्षण हो रहा है और गोहत्या बंद हो गई है। इससे गोवंश को फलने-फूलने का अवसर मिलेगा।