जौनपुर। थाना केराकत पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को धर दबोचा। प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई करते हुए वाहन, चोरी का सामान और नकदी बरामद की।
पुलिस के अनुसार, 14 अगस्त 2025 को करीब शाम 4:43 बजे बेलहरी से रामआसरे बिन्द (पुत्र रजई बिन्द, निवासी खर्गसेनपुर, थाना केराकत, उम्र लगभग 25 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर पूर्व में भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं।
बरामदगी:
एक मोटरसाइकिल UP65 BU 0170
एक रिंच का थैला
₹2,500 नगद (चोरी के माल के)
आपराधिक इतिहास:
1.मु0अ0सं0 11/25, धारा 303(2) बीएनएस, थाना केराकत
2.मु0अ0सं0 171/25, धारा 303(2) बीएनएस व वृद्धि धारा 317(2)/317(5)/318(2) बीएनएस, थाना केराकत
गिरफ्तार अभियुक्त का चालान कर संबंधित न्यायालय भेज दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
प्र0नि0 अवनीश कुमार राय
नि0अ0 विजयशंकर यादव
उ0नि0 आशुतोष गुप्ता
उ0नि0 श्रीराम सिंह
हे0का0 विनोद यादव, नन्दलाल यादव, गोपाल यादव, मुन्ना यादव
का0 अनिल कुमार सिंह
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है, और यह गिरफ्तारी उसी का हिस्सा है।