दो स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
संवाददाता आनन्द कुमार
जौनपुर, चन्दवक।
डोभी क्षेत्र में स्थित सुमित्रा शिक्षा संस्थान और माउंट लर्नर एकेडमी में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन देशभक्ति और उत्साह के माहौल में संपन्न हुआ।
माउंट लर्नर एकेडमी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केराकत विधायक दिनेश चौधरी रहे, जबकि सुमित्रा शिक्षा संस्थान में मुख्य अतिथि पूर्व डोभी भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय पांडेय थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के चेयरमैन शैलेन्द्र कुमार सिंह ने की। प्रबंधक अनुपम कुमार सिंह और माउंट लर्नर स्कूल के प्राचार्य अभिषेक सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रगान और झंडा गीत गूंज उठा, तथा सभी ने तिरंगे को सलामी देते हुए एकता की शपथ ली।
सुमित्रा शिक्षा संस्थान में संबोधित करते हुए संजय पांडेय ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया और कहा-
“हमारे वीर सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आज़ादी दिलाई। अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम देश की प्रगति और समृद्धि के लिए अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करें।”
कार्यक्रम में अध्यापक मनोज कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, देवजी, प्रमोद यादव, धीरज सिंह और विनीत पाल समेत अन्य शिक्षक-कर्मचारी मौजूद रहे। माउंट लर्नर एकेडमी में मंच संचालन अध्यापिका सीमा सिंह ने किया।