15 अगस्त का पर्व डोभी में हर्षोल्लास से मनाया गया झंडारोहण

Share

राष्ट्रगान और देशभक्ति की गूंज से गूंजा विद्यालय परिसर
संवाददाता आनन्द कुमार।
जौनपुर चन्दवक।
डोभी क्षेत्र के श्री गिरिजा शरण इंटर कॉलेज, मुर्खा डोभी, जौनपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेश कुमार सिंह ने की।

सुबह ध्वजारोहण का शुभ कार्य प्रधानाचार्य शैलेश कुमार सिंह, वरिष्ठ अध्यापक कृपा शंकर सिंह और प्रेम बहादुर सिंह के कर-कमलों द्वारा किया गया। तिरंगे को सलामी देने के साथ ही राष्ट्रगान और झंडा गीत की स्वर लहरियों ने पूरे प्रांगण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। तत्पश्चात सभी ने एकता और राष्ट्रहित में कार्य करने की शपथ ली।

प्रधानाचार्य श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर यह अमूल्य स्वतंत्रता हमें दिलाई है। यह दिन हमें प्रेरित करता है कि हम अपने कर्तव्य पथ पर चलते हुए राष्ट्र को सुरक्षित, समृद्ध और विश्व में सर्वोच्च स्थान दिलाने के लिए सदैव निष्ठावान रहें।”

कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक प्रेमनाथ सिंह, श्याम बिहारी शुक्ला, चंद्रशेखर सिंह, प्रमोद सिंह, उदय प्रताप सिंह, राघवेंद्र सिंह, सभाजीत यादव, रामाश्रय यादव, सभाजीत विश्वकर्मा, राजेश्वर सिंह, मुरलीधर प्रजापति सहित सभी अध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक प्रेमनाथ सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!