गोरखपुर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की नवनियुक्त उपाध्यक्ष चारू चौधरी के सम्मान की सिलसिला अभी जारी है, इसी क्रम में शुक्रवार को नागरिक सुरक्षा की ओर से कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में चीफ वार्डन डा.संजीव गुलाटी, उप नियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह, डिप्टी चीफ़ वार्डन डा. शरद श्रीवास्तव, ने अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर चारू चौधरी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान हमारी पहली प्रथमिकता है। इसके लिए महिलाएं को जागरूक किया जाएगा।
चीफ वार्डन डा. संजीव गुलाटी ने चारू चौधरी को बधाई देते हुए कहा आयोग, महिलाओं के आत्मसम्मान, सुरक्षा एवं आत्मनिर्भर बनाने के दिशा में यह एक सराहनी कदम उठाएगी
नागरिक सुरक्षा के उप नियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि महिला आयोग, महिला उत्पीड़न के खिलाफ नये कानून का सृजन करेगी और महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की रणनीति बनाएगी जिससे महिला हिंसा की घटनाओं पर लगाम लगेगा।
डिप्टी चीफ़ वार्डन डा. शरद श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं पर अंकुश लगे, आयोग इस दिशा में एक सार्थक कदम उठाएगी जिससे महिलाओं में आत्म सम्मान की भावना विकसित होगी।
कार्यक्रम में वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक वेद प्रकाश यादव, सहायक उप नियंत्रक नीरज श्रीवास्तव, स्टाफ आफिसर टू चीफ़ वार्डन, सुरेश कुमार गुप्ता, डिप्टी डिवीजनल मऩौवर सुल्ताना, डिवीजनल वार्डन राजेश चंद चौधरी, अखिलेश ओझा, विकास जालान, डिप्टी डिवीजनल डा. उमेश चंद श्रीवास्तव, ध्यान प्रकाश तिवारी, स्टाफ आफिसर साधना श्रीवास्तव, सनातन त्रिपाठी, आईसीओ रीतेश गुप्ता, पोस्ट वार्डन मनीष सिन्हा, प्रशांत घोष, मारुति कुमार, सुभाष मणि, डिपोवा रतन कुमार श्रीवास्तव सहित कई लोग उपस्थित रहे।