संवाददाता आनन्द कुमार
चन्दवक, जौनपुर
डोभी क्षेत्र के बजरंग नगर विशुनपुर लेवरुआ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति की अनोखी छटा बिखरी। भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज और बाबा हरिनाथ सिंह पब्लिक स्कूल में धूमधाम से आज़ादी का जश्न मनाया गया।
भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज में प्रबंधक अरविंद कुमार रघुवंशी ने झंडारोहण कर समारोह की शुरुआत की और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबा हरिनाथ सिंह माला पुणेकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानाचार्य हरिचंद्र यादव ने स्टाफ सदस्यों संग तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान गाया।
कार्यक्रम में छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत भाषण, कविता पाठ और नाटक प्रस्तुत किए। वहीं, बाबा हरिनाथ सिंह पब्लिक स्कूल के बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाल कर पूरे क्षेत्र को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। इस यात्रा की खास बात यह रही कि सभी विद्यार्थी स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में सजे हुए थे, जिससे मानो इतिहास जीवंत हो उठा।
समारोह के अंत में प्रबंधक अरविन्द रघुवंशी और प्राचार्य सुधा सिंह ने सभी शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।