पहाड़पुरा में स्नेह मिलन और महाप्रसादी का आयोजन
ब्यूरो चीफ – प्रकाशकुमार परमार, जालौर (राजस्थान)
रानीवाड़ा। भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रानीवाड़ा के पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल सपरिवार चारधाम यात्रा पूर्ण कर सोमवार को अपने पैतृक गांव पहाड़पुरा पहुंचे, जहां ग्रामीणों और समर्थकों ने उनका ढोल-नगाड़ों, पुष्पवर्षा और उत्साहपूर्ण जयघोषों के साथ भव्य स्वागत किया।
देवल परिवार ने हाल ही में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन कर दिव्य चारधाम यात्रा पूरी की। इस पावन अवसर पर उन्होंने कहा कि —
“यह यात्रा जीवन का अमूल्य अनुभव रही। कुलदेवी माँ चामुंडा की असीम कृपा से यह यात्रा सफल हुई। परिवार सहित सकुशल लौटने का श्रेय देवी-देवताओं के आशीर्वाद और जनमानस की शुभकामनाओं को जाता है।”
यात्रा पूर्ण होने के उपलक्ष में आज, सोमवार 6 अक्टूबर को देवल के निवास स्थान पहाड़पुरा में स्नेह मिलन एवं महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है। इस आयोजन में समाजबंधुओं, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और शुभचिंतकों को सपरिवार आमंत्रित किया गया है।
पूर्व विधायक देवल ने बताया कि यह आयोजन केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि कृतज्ञता, सामाजिक समरसता और एकता का संदेश देने वाला अवसर है। उन्होंने कहा कि समाज और संगठन के साथ यह स्नेह मिलन आत्मीयता को और मजबूत करेगा।
कार्यक्रम को लेकर पहाड़पुरा गांव में उत्साह का माहौल है। स्थानीय कार्यकर्ता और ग्रामीण आयोजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। गांव के लोगों का कहना है कि यह आयोजन न केवल धर्म और भक्ति का पर्व है, बल्कि आपसी भाईचारे और समाजिक सौहार्द को भी नई दिशा देगा।
चारधाम यात्रा से लौटने पर गांव में जैसे त्योहार जैसा माहौल देखने को मिला। ग्रामीणों ने कहा कि “देवल साहब के लौटने से गांव में श्रद्धा और उमंग दोनों का संगम हो गया है।”