जौनपुर। आज 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पुलिस लाइन, जौनपुर देशभक्ति की भावना से सराबोर रही। उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों और छात्रों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी।
ध्वजारोहण के बाद राज्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके उपरांत पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देश्यीय हाल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। देशभक्ति गीतों, नृत्यों और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम के अमर वीरों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिससे वातावरण देशभक्ति के जज्बे से गूंज उठा।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जनपद के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। पूरा आयोजन गरिमामय और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें स्वतंत्रता और देशभक्ति की लहर हर चेहरे पर झलक रही थी।