जनपद स्तरीय ब्रास बैंड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल
जौनपुर शाहगंज।
संगीत की गूंज और ताल की लय में श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज, कलान के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का ऐसा जलवा बिखेरा कि सभी मंत्रमुग्ध हो उठे। केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सुल्तानपुर में आयोजित जनपद स्तरीय ब्रास बैंड प्रतियोगिता में विद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया।
इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय के प्रभारी गंगा प्रसाद को बधाई संदेशों से नवाज़ा गया। वहीं प्रबंधक शशि प्रकाश सिंह और प्रधानाचार्य डॉ. आशुतोष सिंह ने छात्रों की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि—
“यह जीत केवल छात्रों की नहीं, बल्कि पूरे विद्यालय की प्रतिष्ठा और गौरव का प्रतीक है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थियों ने कला और अनुशासन दोनों का आदर्श प्रस्तुत किया है।”
छात्रों की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी और विद्यालय के स्वर्णिम इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ेगी।