जौनपुर। जिला महिला चिकित्सालय प्रांगण में 79वें स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ उत्साह और गरिमा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महेंद्र कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में इस वर्ष विशेष रूप से गार्ड के रूप में तैनात सेना के भूतपूर्व जवान उपस्थित रहे, जिन्होंने विधिवत राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर देशभक्ति का संदेश दिया।
ध्वजारोहण के बाद डॉ. गुप्ता ने चिकित्सालय में भर्ती मरीजों का हालचाल लिया और उन्हें फल वितरित किए। इस दौरान चिकित्साधिकारी सहित समस्त चिकित्सालय कर्मी उपस्थित रहे और राष्ट्रभक्ति के गीतों से वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।