हर घर तिरंगा अभियान के तहत पीयू में भव्य तिरंगा बाइक यात्रा

Share

कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने दिखाई हरी झंडी, राष्ट्रभक्ति के नारों से गूंजा परिसर

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में “हर घर तिरंगा अभियान-2025” के अंतर्गत सोमवार को भव्य तिरंगा बाइक यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अपराह्न 12 बजे विश्वविद्यालय परिसर स्थित सरस्वती सदन, कुलपति कार्यालय से हुई, जहां कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।

तिरंगे से सजी बाइकों पर सवार छात्र-छात्राओं के उत्साह और जोश ने पूरे परिसर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। यात्रा विश्वविद्यालय से निकलकर पीयू द्वारा गोद लिए गए कुकड़ीपुर और जासोपुर गांवों तक पहुंची, जहां ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के गगनभेदी नारे वातावरण में गूंजते रहे।

कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह यात्रा केवल राष्ट्रध्वज के सम्मान का प्रतीक नहीं, बल्कि युवाओं में देशभक्ति और एकता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने प्रतिभागियों के जोश, अनुशासन और समर्पण की सराहना की।

कार्यक्रम में छात्र अधिष्ठाता प्रो. प्रमोद यादव, प्रो. राकेश यादव, प्रो. राजबहादुर यादव, डॉ. अनुराग मिश्र समेत कई शिक्षकों और अधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. शशिकांत यादव, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. वनिता सिंह, डॉ. प्रियंका, डॉ. राहुल राय, डॉ. अमित मिश्र, डॉ. अवधेश मौर्य, डॉ. राजन तिवारी, डॉ. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, ईश्वर श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

यात्रा का समापन विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!