पूर्वांचल लाइफ जौनपुर
निशांत सिंह
जौनपुर बरसठी विकास खंड के हसियां मियाचक स्थित होली ब्लॉसम इंग्लिश मीडियम स्कूल के वार्षिक उत्सव पर बच्चों का अभिनय देख प्रसन्न हुए अभिभावक। विद्यालय के प्रबंधक मनीष श्रीवास्तव द्वारा अपने स्कूल के वार्षिक उत्सव पर बच्चों की शिक्षा व उनके कला को प्रदर्शित करने के लिए वार्षिक उत्सव का आयोजन बड़े धूम धाम से किया। इस कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश प्रसाद तिवारी व थाना अध्यक्ष बरसठी राजेश यादव ने पहुंच कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय में मासिक परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र छात्राओं को विशेष पुरस्कार को देकर सम्मानित किया और उनके द्वारा प्रस्तुत संस्कृतिक कार्यक्रम को देख कर मौजूद बच्चों के अभिभावक व अतिथियों ने तालियों से बच्चों का स्वागत किया और उनका पढ़ाई के प्रति मनोबल बढ़ाने का काम किया। इस दौरान दिनेश प्रसाद तिवारी ने कहा कि गांव में रहने वाले बच्चों को शहर जैसी पढ़ाई और उनके आधुनिक क्रियाओं के लिए सुविधाएं न होने के कारण उनके शिक्षा को बेहतर रखने के लिए बाहर भेजा जाता था मगर आज के दिनों में वह सारी सुविधाएं हमारे आस पास के प्राइवेट स्कूलों में दी जा रही है। बच्चों को बोलने का जो तौर तरीका होता है उसे शिकाया जा रहा जो कि चार से पांच साल के बच्चे माइक पकड़ कर अपना परिचय इतने खूबसूरती के साथ दे पाते है। इस स्कूल के बच्चों ने अंग्रेजी को हिंदी की तरह पढ़ कर यह साबित किया कि शहरों में ही नहीं हम गांव के स्कूलों में भी अगर अध्यापक हर एक बच्चों को बिना भेद भाव के अपने बच्चे की तरह शिक्षा देते है तो निश्चित रूप से हम एक शिक्षित समाज को जन्म देंगे, और विद्यालय प्रांगण के लिए एक हाई मास्क लाइट देने का भी वादा किया।
थाना अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि शिक्षा से मेरा रिश्ता बहुत पुराना है, मै जब भी बच्चों के बीच पहुंचता हु तो हमे अपना बचपन याद आता है यह ऐसा समय है जिसमे हम अपने आप को नई दिशा दे सकते है और अपने सपनों को पूरा करते है बस इस बीच बच्चों के माता पिता को एक चीज का ध्यान देना होगा कि वह अपने बच्चों के संस्कार को ध्यान में रखते हुए उनके शिक्षा पर ध्यान दे अच्छे बुरे चीजों की परख समझाए क्यों कि बच्चा जब पैदा होता है तो उसे इस दुनिया के तौर तरीकों की समझ नहीं होती हम जैसे उन्हें बताते और सिखाते है वह यही तरह से निरंतर अपने दिमाग को चलाने का काम करते है। विद्यालय के प्रबंधक और शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए बच्चों को और बेहतर करने को कहा। इस दौरान कार्यक्रम में सम्मिलित हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष प्राइवेट विद्यालय के शिक्षक यूपी सिंह, कैलाश नाथ मिश्रा, ग्राम प्रधान राजेंद्र बिंद, बृजेश पांडेय, सौरभ पांडेय,शुभम तिवारी, अरुण यादव अध्यापक, विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।