लखनऊ, रविवार – शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय संस्था तालीमी बेदारी की एक महत्वपूर्ण बैठक आज केंद्रीय कार्यालय, लखनऊ में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता डॉ. इम्तियाज़ अहमद ने की तथा संचालन डॉ. अरिज़ क़ादरी ने किया।
बैठक में प्रदेशभर से आए पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों ने संगठन को अधिक गतिशील बनाने, पुनर्गठन और भावी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 15 अक्टूबर को डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम साहब की जयंती पर आयोजित होने वाला तालीमी बेदारी का वार्षिक सेमिनार, जो अब तक लखनऊ में होता आया है, इस वर्ष दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।
बैठक में यह भी तय किया गया कि पूरे प्रदेश में छात्र-छात्राओं के लिए कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही गरीब और प्रतिभाशाली बच्चों को चिन्हित कर उन्हें हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी तथा उनकी प्रतिभा को सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में संस्था के अध्यक्ष डॉ. वसीम अख्तर, प्रदेश अध्यक्ष सगीर ए खाक़सार, मो. सादिक, अंसार अहमद खान, हेशामुद्दीन अंसारी, शादाब अहमद, शोएब अख्तर, अनस अहमद, शाह आलम बागी सहित अनेक सम्मानित सदस्य मौजूद रहे।