संवाददाता आनंद कुमार
जौनपुर (केराकत)। श्रावण मास में आस्था के केंद्र बने बजरंग नगर बाजार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर ने आखिरकार वर्षों की उपेक्षा को पीछे छोड़ते हुए एक नई रौनक हासिल कर ली। मंदिर परिसर में व्याप्त गंदगी और अव्यवस्था की शिकायत लंबे समय से क्षेत्रीय लोगों और श्रद्धालुओं को परेशान कर रही थी।
समस्या को लेकर सक्रिय समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने कई बार स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन बात अनसुनी रही। अंततः उन्होंने मीडिया का सहारा लिया और यह मुद्दा “पूर्वांचल लाइफ” जैसे जिम्मेदार समाचार माध्यम के माध्यम से प्रमुखता से उजागर हुआ।
मीडिया की इस प्रभावशाली रिपोर्ट का असर यह हुआ कि प्रशासन तत्काल हरकत में आया। ग्राम प्रधान और नगर पंचायत के सहयोग से सफाईकर्मियों की टीम भेजी गई और पूरे मंदिर परिसर की व्यापक साफ-सफाई कराई गई। कुछ ही घंटों में मंदिर परिसर अपनी पुरानी भव्यता की ओर लौटता नजर आया।
अब श्रद्धालुओं को एक स्वच्छ और सकारात्मक वातावरण मिल रहा है, जिससे उनके चेहरे पर संतोष की झलक साफ देखी जा सकती है।
समाजसेवी शिव शंकर सिंह और स्थानीय नागरिकों ने “पूर्वांचल लाइफ” और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे मीडिया की जीत और जनसहयोग की एक मिसाल बताया।