महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण की ओर बड़ा कदम – जिला पुलिस का मिशन शक्ति जागरूकता अभियान

Share

जौनपुर।
उत्तर प्रदेश सरकार के “मिशन शक्ति फेज-5.0” के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जौनपुर पुलिस ने जिलेभर में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में मिशन शक्ति टीमों और एंटी-रोमियो स्क्वॉड ने बाजारों, कस्बों, शिक्षण संस्थानों, चौराहों, धार्मिक स्थलों सहित भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पहुंचकर महिलाओं को उनके अधिकारों और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।

योजनाओं की जानकारी
अभियान में महिला सशक्तिकरण से जुड़ी कई योजनाओं का विवरण दिया गया, जिनमें प्रमुख हैं

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना
निराश्रित महिला पेंशन योजना
राष्ट्रीय पोषण मिशन
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
आयुष्मान भारत योजना

सुरक्षा हेल्पलाइन नंबरों का प्रचार
महिलाओं को सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई और पंपलेट वितरित किए गए-
1090 (वीमेन पावर लाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 112 (पुलिस आपात सेवा), 1076 (सीएम हेल्पलाइन), 102 (स्वास्थ्य सेवा), 108 (एम्बुलेंस), 1930 (साइबर हेल्पलाइन)।

संवाद और भरोसा:
महिला पुलिसकर्मियों ने मौके पर मौजूद युवतियों और महिलाओं से संवाद कर उन्हें भरोसा दिलाया कि किसी भी उत्पीड़न या असुविधा की स्थिति में वे बिना हिचक पुलिस से मदद लें। नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की।

निरंतर प्रयास:
जौनपुर पुलिस ने आश्वासन दिया कि मिशन शक्ति के तहत इस तरह के जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेंगे, ताकि महिला सुरक्षा को लेकर समाज में सकारात्मक माहौल और जनसहभागिता को और मजबूत किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!