मारपीट, आगजनी व छेड़छाड़ के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Share

जौनपुर: थाना खुटहन पुलिस ने 10 अगस्त 2025 की सुबह मुखबिर की सूचना पर ग्राम शेखपुर अशरफपुर निवासी प्रदीप राजभर (पुत्र मुरली राजभर, उम्र लगभग 35 वर्ष) को मरहट पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ मारपीट, मड़हा में आग लगाने और छेड़छाड़ समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज था।

मामले का पृष्ठभूमि:
19 अक्टूबर 2024 को ग्राम शेखपुर अशरफपुर निवासी रामजीत राजभर ने थाना खुटहन में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि प्रदीप राजभर समेत 12 लोगों ने मारपीट की, मड़हा में आग लगाई और छेड़छाड़ की। इस शिकायत पर थाना खुटहन में मुकदमा संख्या 324/24 दर्ज किया गया, जिसमें प्रदीप राजभर समेत अन्य आरोपी नामजद किए गए थे।

आरोपी का आपराधिक इतिहास:
मुकदमा संख्या 324/2024 – विभिन्न धाराओं (191(2), 115(2), 333, 352, 74, 324(2), 117(2), 326(g), 351(2) बीएनएस) के तहत थाना खुटहन।
मुकदमा संख्या 262/2023 – धारा 323, 354, 457, 506 आईपीसी, थाना खुटहन।

गिरफ्तारी टीम:
प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव
उपनिरीक्षक हरिशंकर यादव
कांस्टेबल प्रदीप कुमार
कांस्टेबल इन्द्रजीत गौड़ थाना खुटहन, जनपद जौनपुर।

पुलिस ने आरोपी को थाने लाकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!