जौनपुर। खेतासराय गोरारी स्थित ब्रह्माकुमारी ओम शांति भवन में रक्षाबंधन का पर्व इस बार आध्यात्मिक रंग में रंगा रहा। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा के नेतृत्व में पहुंचे श्रद्धालुओं ने केंद्र की बहनों को राखी बांधकर शुभकामनाएं दीं।
सेंटर प्रभारी रुही दीदी ने उपस्थित जनों को ईश्वरीय संदेश सुनाया और सभी को दिव्य गुणों को अपनाकर सुख-शांति फैलाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि राखी केवल भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक नहीं, बल्कि आत्मा और परमात्मा के अटूट बंधन का प्रतीक भी है। यह हमें पवित्र और आध्यात्मिक जीवन जीने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम में बीके रुची दीदी, आनंद बरनवाल, केके नारायण, बीके अजीत, दिलीप भाई समेत कई भक्त शामिल हुए। इस दौरान अलौकिक राखी बांधी गई और सभी ने ईश्वरीय प्रेम व भाईचारे की अनुभूति की।