दिव्यांग छात्रों के अभिभावकों की हुई विशेष काउंसलिंग, 1 अगस्त को यूडीआईडी कैंप की घोषणा

Share

संवाददाता : आनन्द कुमार,
जौनपुर। चन्दवक
डोभी।
दिव्यांग बच्चों के उज्जवल भविष्य, समावेशी शिक्षा और सामाजिक सशक्तिकरण को लेकर सोमवार को बीआरसी (ब्लॉक संसाधन केंद्र) सभागार में एक महत्वपूर्ण काउंसलिंग बैठक आयोजित की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह ने की, जिसमें बड़ी संख्या में दिव्यांग छात्रों के अभिभावकों ने भाग लिया।

बैठक का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों के प्रति अभिभावकों की जिम्मेदारियों, उनके अधिकारों और शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देना रहा। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बच्चों की प्रारंभिक देखभाल से लेकर शिक्षा, विकास और पुनर्वास तक अभिभावकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।

बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि आगामी 1 अगस्त 2025 को बीआरसी पर विशेष यूडीआईडी “अद्वितीय विकलांगता आईडी” पंजीकरण शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें दिव्यांग बच्चों के दस्तावेज तैयार किए जाएंगे। अभिभावकों से समय पर शिविर में उपस्थित होकर अपने बच्चों का पंजीकरण कराने की अपील की गई।

कार्यक्रम में स्पेशल एजुकेटर सुशील कुमार दीक्षित, रमेश सिंह यादव, उषा सिंह एवं मधु सिंह ने सरकार की ओर से दिव्यांगजनों के लिए संचालित योजनाओं जैसे समेकित शिक्षा, छात्रवृत्ति, निशुल्क सहायता उपकरण, विशेष शिक्षक सुविधा आदि की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों एवं शिक्षकों ने उपस्थित अभिभावकों का आभार प्रकट करते हुए उन्हें बच्चों के भविष्य के प्रति सजग और सक्रिय रहने की प्रेरणा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!