✨ तरुणमित्र परिवार में नए सितारे का स्वागत ✨

Share

बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ तरुणमित्र परिवार के सभी सम्मानित स्वजनों को यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि आज, 10 अगस्त से हरियाणा की धरती से एक नए ऊर्जावान और प्रतिभाशाली सदस्य का हमारे परिवार में आगमन हुआ है।

श्री रणजीत सिंह जी को तरुणमित्र परिवार में “उप संपादक – हरियाणा” के पद पर नियुक्त किया गया है।
उनके अनुभव, लगन और पत्रकारिता के प्रति समर्पण से हमें पूर्ण विश्वास है कि वे हरियाणा में तरुणमित्र को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएंगे और समाज में सच्ची, निष्पक्ष एवं प्रेरणादायी पत्रकारिता का परचम लहराएंगे।

तरुणमित्र परिवार उन्हें हार्दिक स्वागत एवं शुभकामनाएँ देता है और एक सुनहरे सफर की शुरुआत का उत्साहपूर्वक अभिनंदन करता है।

– मनीष श्रीवास्तव
सह संपादक – तरुणमित्र महाराष्ट्र
स्थानीय संपादक – पूर्वांचल लाइफ “सांध्य दैनिक”, जौनपुर!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!