बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ तरुणमित्र परिवार के सभी सम्मानित स्वजनों को यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि आज, 10 अगस्त से हरियाणा की धरती से एक नए ऊर्जावान और प्रतिभाशाली सदस्य का हमारे परिवार में आगमन हुआ है।
श्री रणजीत सिंह जी को तरुणमित्र परिवार में “उप संपादक – हरियाणा” के पद पर नियुक्त किया गया है।
उनके अनुभव, लगन और पत्रकारिता के प्रति समर्पण से हमें पूर्ण विश्वास है कि वे हरियाणा में तरुणमित्र को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएंगे और समाज में सच्ची, निष्पक्ष एवं प्रेरणादायी पत्रकारिता का परचम लहराएंगे।
तरुणमित्र परिवार उन्हें हार्दिक स्वागत एवं शुभकामनाएँ देता है और एक सुनहरे सफर की शुरुआत का उत्साहपूर्वक अभिनंदन करता है।
– मनीष श्रीवास्तव
सह संपादक – तरुणमित्र महाराष्ट्र
स्थानीय संपादक – पूर्वांचल लाइफ “सांध्य दैनिक”, जौनपुर!