राशन कम देने का कोटेदार पर लगा आरोप

Share

उत्तर प्रदेश/जौनपुर/शाहगंज

एक तरफ जहां सरकार मुफ्त राशन देने को लेकर खूब वाहवाही लूट रही है। तो वहीं दूसरी ओर कोटेदारों की दबंगई से ग्रामीण परेशान हैं। घंटों लाइन में खड़े होने के बावजूद राशन नहीं मिलता है। अगर राशन मिलता भी है तो उसमें भी कटौती कर दी जाती है। ऐसा ही एक मामला क्षेत्र के बीबीगंज चौकी अन्तर्गत गोल्हागौर ग्राम सभा के कुड़ियारी गांव में एक कोटेदार द्वारा एल युवक को पांच किलो राशन कम देने का आरोप लगा है। पीड़ित द्वारा जब वह अपना पूरा राशन मांगता है तो कोटेदार द्वारा उसके साथ हाथापाई की जाने की वीडियो सोशल मीडिया पे खूब तेजी से वायरल हो रहा है। कुड़ियारी गांव निवासी पीड़ित भोला विश्वकर्मा ने बताया कि कोटेदार पलकधारी जायसवाल द्वारा मुझे पांच किलो राशन कम दिया गया। जब मैने उनसे पूरा राशन मांगा तो उन्होंने मेरे साथ हाथापाई की। पीड़ित द्वारा इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज कराकर कोटे की जांच की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!