जौनपुर। थाना पवारा पुलिस ने थानाध्यक्ष रमेश कुमार के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन हथियारबंद अभियुक्तों को दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में आशीष कुमार गौड़, पवनेश तिवारी उर्फ लल्लर और राज कुमार पटेल शामिल हैं।
पुलिस ने इनके कब्जे से एक देशी रिवाल्वर मय दो जिंदा कारतूस (.32 बोर), एक देशी तमंचा मय एक जिंदा कारतूस (.315 बोर) और एक अतिरिक्त कारतूस (.315 बोर) बरामद किया। यह कार्रवाई 09 अगस्त को उचौरा नहर पुलिया के पास की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना पवारा में मु.अ.सं. 110/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेजा गया।
बरामदगी:
आशीष गौड़: एक रिवाल्वर व 2 जिंदा कारतूस
पवनेश तिवारी: एक देशी तमंचा (.315 बोर) व एक कारतूस
राज कुमार पटेल: एक कारतूस (.315 बोर)
टीम में शामिल:
थानाध्यक्ष रमेश कुमार, उ.नि. प्रभुनाथ यादव, उ.नि. बिरेन्द्र प्रताप गोंड़, हे.का. सर्वेश तोमर, का. धनंजय यादव व का. अनिल यादव।