13 अगस्त को लखनऊ में होगा प्रदेशव्यापी धरना
जौनपुर खेतासराय।
उत्तर प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन ने पीसीएफ प्राइमरी कोऑपरेटिव सोसाइटी) पर करीब 2000 करोड़ रुपये का बकाया होने का आरोप लगाते हुए आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है।
एसोसिएशन के जिला मीडिया प्रभारी प्रवेश कुमार ने बताया कि कुटाई, सूखन, प्रोत्साहन व ट्रांसपोर्टेशन के भुगतान पिछले 10 वर्षों से लंबित हैं। पीसीएफ अधिकारियों की लापरवाही और मनमानी से राइस मिलर्स गहरे आर्थिक संकट में फंस गए हैं।
उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को पीसीएफ मुख्यालय में ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन संतोषजनक कार्रवाई न होने पर 13 अगस्त को लखनऊ के स्टेशन रोड स्थित पीसीएफ मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा।
संघ ने चेतावनी दी है कि अगर धरना के एक सप्ताह के भीतर बकाया भुगतान नहीं हुआ, तो आंदोलन को अनिश्चितकालीन धरने में बदल दिया जाएगा और पूरे प्रदेश में प्रदर्शन तेज किए जाएंगे। इस आंदोलन में बड़ी संख्या में राइस मिलर्स व किसान शामिल होंगे।