पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय वाणिज्य दिवस धूमधाम से मनाया गया

Share

छात्रों ने दिखाई रचनात्मक प्रतिभा, विभिन्न प्रतियोगिताओं में लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय में अंतरराष्ट्रीय वाणिज्य दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर बीकॉम ऑनर्स व एमबीए (बिजनेस इकोनॉमिक्स) के छात्रों ने रंगोली, पोस्टर, विज्ञापन, फ्लायर डिजाइन, क्विज, भाषण और वाद-विवाद जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और भारतीय वाणिज्य संगठन के पूर्व कार्यकारी उपाध्यक्ष डॉ. मानस पांडे ने कहा कि यह दिन वैश्विक व्यापार, नवाचार और रोजगार के ज़रिए अर्थव्यवस्था पर वाणिज्य के गहरे प्रभाव को मान्यता देने का अवसर है। उन्होंने कहा कि वाणिज्य हमारे जीवन के हर क्षेत्र को छूता है।

वहीं डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने भारत की वैश्विक आर्थिक भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत की आर्थिक मजबूती के चलते आज कई देश व्यापार समझौते के लिए भारत की ओर देख रहे हैं।

प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे:
पोस्टर प्रतियोगिता:
प्रथम: खुशी यादव
द्वितीय: अनुष्का प्रजापति
रंगोली प्रतियोगिता:
प्रथम: रूपाली एवं उन्नति
द्वितीय: सृष्टि
विज्ञापन प्रस्तुति:
प्रथम: कौशीकी एवं नबा
द्वितीय: शिवम एवं आदित्य
फ्लायर डिजाइन:
प्रथम: विजयांश बैंकर
द्वितीय: देवांश श्रीवास्तव
ब्लिट्ज क्विज:
प्रथम: अर्पिता, रिया एवं उज्ज्वला
द्वितीय: आदित्य, शिवम एवं हर्ष
भाषण प्रतियोगिता:
प्रथम: देवांश
द्वितीय: फरहान

इस अवसर पर निर्णायक मंडल में डॉ. सुशील, डॉ. अंजनी मिश्र, डॉ. निशा, प्रिंस व नितिन चौहान मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपांजलि गुप्ता ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राकेश उपाध्याय ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!