बड़गांव शिवालय से निकला कांवड़ियों का भक्ति-भरा जत्था, बेलवाई धाम के लिए हुआ रवाना

Share

पूर्वांचल लाइफ़ पंकज जायसवाल
जौनपुर। शाहगंज,
सावन मास के चौथे सोमवार को बड़गांव स्थित प्राचीन शिवालय भक्ति और आस्था के रंग में रंगा नजर आया। सुबह से ही भोलेनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हर-हर महादेव के जयकारों से शिवालय गूंज उठा।

इसी पावन अवसर पर सैकड़ों कांवड़िए जल कलश के साथ बेलवाई धाम के लिए रवाना हुए। जत्था गांव से भव्य शोभायात्रा के रूप में निकला, जिसमें श्रद्धालुओं की भक्ति और उत्साह देखते ही बन रहा था।

गांव के समाजसेवी चंद्रभान गुप्ता ने कांवड़ियों और दर्शनार्थियों के लिए जलपान व आराम की व्यवस्था कराई। शिवभक्तों के बीच प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया, जिसमें बलराम, रवि, माला पाठक, दीपक, सुरेंद्र, सुजीत, राजमन, अंगद और रामू सहित कई लोग सक्रिय रूप से शामिल रहे।

पूरे शिवालय परिसर में दिनभर भक्ति, सेवा और श्रद्धा का संगम देखने को मिला। भक्तों ने बेलवाई धाम के लिए प्रस्थान करते समय शिवभक्ति में लीन होकर जयघोष किए और शिव आराधना में डूबे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!