जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक

Share

जौनपुर। 28 फरवरी 2024 को 1.00 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में मिशन प्रेरणा फेज-2 निपुण भारत/मध्यान्ह भोजन योजना/कायाकल्प के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु गठित जिला स्तरीय सदस्य टास्क फोर्स सदस्यों की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक में समिति के सम्मानित सदस्यगण, प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान/एम0डी0एम0, एस0आर0जी0 उपस्थित हुए। बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये।सर्व प्रथम विगत समीक्षा बैठक दिनांक 23.01.2024 में दिये गये निर्देश के अनुपालनार्थ विन्दुओं की समीक्षा की गयी।तत्क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अध्यक्ष को अवगत कराया गया कि विगत बैठक में दिये गये समस्त निर्देशों का अनुपालन कर लिया गया है।तत्पश्चात बैठक दिनांक 28.02.2024 के एजेण्डा पर विस्तृत समीक्षा की गयी।

समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिन विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति 70 प्रतिशत से अधिक है, उन विद्यालयों में खेल-कूद का आयोजन प्रतिदिन किया जाय।जिसमें भिन्न-भिन्न दिनों में यथा-खेल-कूद, डांसिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम कोई छात्र अध्यापक के रूप में शिक्षण कार्य कराये आदि कार्यक्रम कराये जाय व आगामी समीक्षा बैठक में यह अवगत कराये कि खेल-कूद का कालांश बढ़ाये जाने पर विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति में पहले की अपेक्षा वर्तमान में क्या वृद्वि हुई। समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इस आशय का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत समस्त परिषदीय विद्यालय वाटर कनेक्शन से संतृप्त हो गये है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत निपुण विद्यालयों में न्यूनतम प्रगति वाले 10 विकासखण्ड की सूची प्रस्तुत की जाय, जिसमें छात्रों का अधिगम स्तर न्यून, छात्र उपस्थिति कम, एवं अध्यापक उपस्थिति का प्रतिशत क्या है, के संदर्भ में आगामी समीक्षा बैठक में कार्यवाही प्रस्तुत की जाय। जिन विद्यालयों की निपुण प्रगति न्यून है, उनको खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से गहन समीक्षा कर प्रगति लायी जाय एवं जिम्मेवारी निर्धारित की जाय।

खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने विकासखण्ड में न्यूनतम प्रगति वाले 10 विद्यालय जिनको गोद लिया गया है, उन विद्यालयों की प्रगति के सम्बन्ध में सूची प्रस्तुत की जाय, जिसमें छात्रों का अधिगम स्तर न्यून, छात्र उपस्थिति कम एवं अध्यापक उपस्थिति का प्रतिशत क्या है, के संदर्भ में आगामी समीक्षा बैठक में कार्यवाही प्रस्तुत की जाय।समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आर0टी0ई0 के अन्तर्गत अपने-अपने विकासखण्ड से 100 छात्रों का आवेदन कराना सुनिश्चित करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में छात्राओं हेतु दैनिक उपयोग की जाने वाली वस्तुओं का किट बना कर 100 बच्चों हेतु 04 माह हेतु एक बार मे ही आपूर्ति की जाय। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में असंतृप्त रह गये कराये जाने वाले कार्यो का रू0-10,00,000/-स्टीमेट के साथ पत्र समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त ब्लाक प्रमुख सदस्य को मुख्य विकास अधिकारी स्तर पत्र निर्गत किया जाय। उपर्युक्त निर्देशों का कड़ाई से समयबद्ध अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!