जौनपुर। सोमवार को जिला स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय में लीगल एड डिफेंस सिस्टम कार्यालय का उद्घाटन करते हुए “जिला जज” वाणी रंजन अग्रवाल ने कहा की यह संस्था निश्चित रूप से गरीबों और बेसहारा पीड़ित प्रताड़ित लोगों और महिलाओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। इस संस्था से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति से मुझे पूरा विश्वास है की अपने उत्तरदायित्व का पूर्ण निर्वहन करेंगे। और अधिक से अधिक पीड़ित प्रताड़ित लोगों एवं असहाय लोगों और महिलाओं को जमानत परीक्षण अपील के मामलों विधिक अनुसंधान कार्यों बचाव पक्ष की प्रभावी रणनीति और विधिक सहायता के पात्र लोगों की मदद जेल का निरीक्षण करके बंदी लोगों की हर संभव सहायता देने और उनको न्याय दिलाने का कार्य करेंगे। इस संस्था में नवनियुक्त पदाधिकारी, मुख्य डिफेंस काउंसिल लीगल काउंसिल अनिल कुमार सिंह, डिप्टी मुख्य डिफेंस काउंसिल लीगल डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह, असिस्टेंट वकील लीगल एंड डिफेंस काउंसिल प्रकाश तिवारी एवं अनुराग चौधरी ने अपने कर्तव्यों का पूर्ण निर्वहन करने की शपथ ली। इस मौके पर अपर जिला जज प्रथम अनिल कुमार यादव, एवं अपर जिला जज द्वितीय मोहम्मद शारिक सिद्दीकी, अतिरिक्त जिला जज सचिव प्रशांत कुमार सिंह, अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत लाल चंद्र गुप्ता, केंद्रीय नाजीर सतीश तिवारी समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ दिलीप कुमार सिंह द्वारा किया गया।अध्यक्षता अपर जिला जज प्रथम अनिल कुमार यादव ने किया। मुख्य डिफेंस काउंसिल लीगल वकील अनिल कुमार सिंह ने आए हुए आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Related Posts
बदमाशों की गोली सें घायल सराफा व्यवसायी की इलाज के दौरान हुई मौत
- AdminMS
- October 14, 2024
- 0
अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट की कार्यशाला को लेकर बैठक सम्पन्न
- AdminMS
- September 16, 2024
- 0