प्रयागराज। सावन के पावन सोमवार को जहाँ लोग पूजा-अर्चना में लीन रहते हैं, वहीं शहर के जाने-माने पर्यावरण प्रेमी और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अरुण कांत ने अपने जन्मदिवस को हरियाली के नाम कर एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने अथर्वन संस्था को 25 पौधे भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस विशेष अवसर पर अमरनाथ झा छात्रावास में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पीपल, नीम, गुलमोहर, अमरूद और कचनार जैसे जीवनदायी पौधों को लगाया गया। इस कार्य में शोधार्थी अतुल सिंह के संयोजन और डॉ. कंचन मिश्रा एवं डॉ. अलका श्रीवास्तव की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
डॉ. अरुण कांत ने कहा, “वृक्ष केवल पर्यावरण के प्रहरी नहीं, बल्कि पृथ्वी के आभूषण हैं। हमें सिर्फ पौधे लगाना नहीं, बल्कि उनके संरक्षण का भी संकल्प लेना चाहिए।”
वहीं उनकी पत्नी, वरिष्ठ माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. उपमा नारायण ने प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े के थैलों के उपयोग की अपील करते हुए पुरानी साड़ियों से थैले बनवाने की पहल की।
इसके अतिरिक्त, अथर्वन संस्था ने मण्डलायुक्त प्रयागराज कार्यालय के द्वार पर भी तीन पौधे रोपित कर नगर प्रशासनिक परिसर को हरियाली से सजाने का कार्य किया।
इस सराहनीय पहल ने यह साबित कर दिया कि जन्मदिन केवल उत्सव नहीं, एक सामाजिक योगदान का अवसर भी हो सकता है।