घंटों जाम में फंसी जनता, रेलवे फाटक बना मुसीबत: अंडरपास निर्माण की मांग तेज

Share

जफराबाद-सिटी स्टेशन के बीच गेट नंबर 5 पर खड़ी ट्रेनों से आवागमन बाधित, नागरिकों का फूटा गुस्सा

जौनपुर।
जफराबाद जंक्शन और सिटी रेलवे स्टेशन के बीच स्थित क्रॉसिंग गेट नंबर 5 आमजन के लिए मुसीबत का केंद्र बन गया है। यहाँ दिनभर ट्रेनों के खड़े रहने से घंटों फाटक बंद रहता है, जिससे हजारों लोग रोजाना भीषण जाम का सामना करते हैं।

स्थानीय नागरिकों की मानें तो यह मार्ग लाइनबाजार और सितमसराय जैसे व्यस्त क्षेत्रों को जोड़ता है। इस रास्ते से प्रतिदिन करीब 60 से 70 हजार लोग गुजरते हैं। फाटक के बार-बार बंद होने और ट्रेनों के आधे घंटे तक खड़े रहने से वाहनों की कतारें 500 मीटर तक पहुंच जाती हैं।

राहगीर, स्कूली बच्चे और मरीज परेशान

लंबे जाम के कारण स्कूली बच्चों, बुजुर्गों, व्यापारियों और आम राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थिति इतनी विकट हो जाती है कि कई बार एम्बुलेंस तक जाम में फंस जाती हैं, जिससे मरीजों की जान पर बन आती है।

“समाधान चाहिए, आश्वासन नहीं” – स्थानीय नागरिक

निवासियों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं है, लेकिन अब हालात असहनीय हो चुके हैं। बार-बार की असुविधा और दुर्घटना की आशंका को देखते हुए लोगों ने रेलवे विभाग और जिला प्रशासन से मांग की है कि गेट नंबर 5 पर जल्द से जल्द अंडरपास का निर्माण कराया जाए।

यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो आंदोलन की चेतावनी

स्थानीय सामाजिक संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि रेलवे व प्रशासन ने इस दिशा में शीघ्र कदम नहीं उठाया, तो आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!