केंद्र सरकार के अधीनस्थ हाई प्रोफाइल प्रतिष्ठान, भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के राजस्थान के प्रतिनिधि को पूर्व कैबिनेट मंत्री – राजस्थान सरकार एवं गोचर ओरण संरक्षण संघ के प्रदेश अध्यक्ष, देवीसिंह भाटी ने ओसियां के निवासी हरि नारायण सोनी को राजस्थान को चरण संघ का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है। सोनी गौ-संरक्षण, संवर्धन तथा विकास के क्षेत्र में पिछले 40 सालों से देश भर की तमाम गौशालाओं से जुड़कर कार्य कर रहे । वर्तमान में वह दर्जनों गौशाला संस्थाओं से जुड़कर राजस्थान,मध्य प्रदेश , गुजरात , महाराष्ट्र तथा अन्य राज्यों में गौ संरक्षण की विभिन्न विशेष परियोजना के संचालन में लगे हुए हैं। इन संस्थानों में समस्त महाजन जैसी सम्मानीय संस्था भी शामिल है , जहां सोनी समस्त महाजन के साथ बतौर राजस्थान राज्य समन्वयक का कार्यभार देख रहे हैं।
हरनारायण सोनी की उल्लेखनीय सेवाओं को देखते हुए कई अन्य राष्ट्रीय संस्थाओं ने उन्हें अपनी संस्था का मार्गदर्शक सम्मान प्रदान किया है। सोनी समस्त महाजन के बैनर तले राजस्थान में विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से गोचर-ओरण से अंग्रेजी बबुल हटाकर देसी घास,स्थानीय वृक्ष लगाने, वर्षा जल संरक्षित करने और गौ आधारित खेती की प्रेरणा देने जैसे विभिन्न जीव रक्षा के कार्य करते हुए उन्होंने उल्लेखनीय सफलताएं अर्जित की हैं।सोनी के जीवन का मूल मंत्र है कि यदि सरकार गोचर – ओरण के संरक्षण करने ततः उसे समृद्ध बनाने के लिए उचित बजट का प्रावधान करे और विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं एवं गौशालाओं को इस कार्य में कार्य करने का अवसर प्रदान करे , तो निश्चित ही जीव रक्षा एवं पर्यावरण का देश में बहुत बड़ी सफलता अर्जित की जा सकती है।
सोनी के के इस नए जिम्मेदारी और सम्मान के लिए राजस्थान साहीत कई प्रदेश के पशु प्रेमियों एवं गौशाला कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है। सोनी ने भी अपना हार्दिक आभार प्रकट किया है।