खेतासराय (जौनपुर)।
स्थानीय पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे में नकबजनी की वारदात का खुलासा कर दिया है। चोरी के पूरे सामान के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि यह सफलता पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत मिली है। पुलिस को इस कामयाबी में एक खास मुखबिर की सूचना ने अहम भूमिका निभाई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मो. शहनवाज पुत्र मो. मुल्ला निवासी सुम्बुलपुर के रूप में हुई है। उसे सुम्बुलपुर पोखरे के पास से चोरी के पूरे माल के साथ दबोचा गया।
गिरफ्तारी अभियान में थानाध्यक्ष के साथ एसआई गुलाबचन्द्र, हेड कांस्टेबल विपिन पांडेय, कांस्टेबल विनोद कुमार प्रजापति, प्रमोद यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल रहे।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में लोगों ने राहत की सांस ली है, वहीं प्रशासन की तत्परता की सराहना भी हो रही है।