जौनपुर। केराकत स्थानीय कोतवाली के मुफ्तीगंज चौकी क्षेत्र के अंतर्गत जीआरपी पुलिस द्वारा पचास वर्षीय अज्ञात अधेड़ की ट्रेन से धक्का लगने पर मौके पर ही मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर गाजीपुर मेमो डाउन पैसेन्जर ट्रेन संख्या 05134 जौनपुर से आकर मुफ्तीगंज स्टेशन पर लगभग पौने दस बजे रूकी फिर गाजी पुर जाने के लिए ट्रेन स्टेशन से खुल गयी थी धीमी गति से चल रही ट्रेन पर 50वर्षीय अज्ञात युवक दौड़ कर चढ़ना चाहा कि ट्रेन के पावदान से सर के अगले हिस्से में चोट लगने से गिर गया जिससे सर का पिछले हिस्से में गम्भीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी। अज्ञात वृद्व सफेद शर्ट व सफेद पैन्ट पहना हुआ है सुचना पर मुफ्तीगंज चौकी की पुलिस पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर जीआरपी पुलिस का इन्तजार कर रही थी जीआरपी पुलिस तीन चार घंटे की देरी से पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ट्रेन से धक्का लगने से अधेड़ की मौत
