सई नदी किनारे मिला अज्ञात युवती का शव, पुलिस ने की शिनाख्त के लिए अपील

Share

जौनपुर। थाना मड़ियाहूं क्षेत्र के ग्राम ताजुद्दीनपुर में सई नदी के किनारे एक अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना दिनांक 26/27 जुलाई 2025 की रात्रि की है, जब ग्रामीणों ने नदी किनारे एक शव पड़े होने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका की उम्र लगभग 20 वर्ष आंकी गई है। शव के बाह्य परीक्षण से जो विवरण सामने आया है, उसके अनुसार युवती का शरीर एकहरा, रंग सांवला, चेहरा गोल, और कद लगभग 5 फीट है। मृतका के दाहिने हाथ में हरे रंग की चूड़ी, दोनों पैरों में सफेद धातु की पायल, और दोनों हाथों की अंगुलियों में पीली धातु की अंगूठियां पाई गई हैं।

पोशाक की बात करें तो शव के ऊपर एक काले रंग का छींटदार शर्ट और नीचे काली रंग की लैगिंग पहनी हुई थी। प्रारंभिक जांच में शव की स्थिति से कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हर पहलू पर विचार कर रही है।

थाना मड़ियाहूं की पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इस युवती के बारे में जानकारी रखता हो या उसकी पहचान कर सकता हो, तो थाना मड़ियाहूं के मोबाइल नंबर 9454403622 पर तत्काल संपर्क करें, ताकि मृतका की पहचान सुनिश्चित की जा सके और मामले की सच्चाई तक पहुंचा जा सके।

पुलिस का कहना है कि शिनाख्त के बाद ही आगे की कार्यवाही में तेजी लाई जा सकेगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!