नवविवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान, गांव में छाया मातम

Share

संवाददाता: आनन्द कुमार
जौनपुर जनपद के चंदवक थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरिबारी मड़ाण गांव में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब 20 वर्षीय नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका की पहचान रीता राजभर के रूप में हुई है, जिसकी डेढ़ वर्ष पूर्व गनेश राजभर से शादी हुई थी।

घटना की जानकारी तब हुई जब रीता की बड़ी जेठानी रोज़ की तरह उसे जगाने के लिए उसके कमरे में पहुंची। दरवाज़ा खोलते ही उसने रीता को पंखे से लटकता पाया। यह दृश्य देखकर वह बदहवास हो गई और चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर घर के अन्य सदस्य दौड़े चले आए और आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई।

रीता का पति गनेश राजभर रोज़गार के सिलसिले में मुंबई में रहता है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के साथ-साथ गांववाले भी स्तब्ध रह गए। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

चंदवक थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।

यह घटना एक बार फिर समाज में बढ़ती मानसिक दबाव और घरेलू तनाव के मुद्दे को उजागर करती है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की परेशानी में संवाद बनाए रखें और ज़रूरत पड़े तो सहायता लेने से न हिचकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!