संवाददाता आनंद कुमार,
जौनपुर/चन्दवक
किसानों की समस्याएं लेकर प्रधानमंत्री से मिलने की तैयारी कर रहे डोभी क्षेत्र के चर्चित किसान नेता अजीत सिंह को चन्दवक पुलिस ने सोमवार सुबह हाउस अरेस्ट कर लिया। उनके डोभी बोडसर स्थित आवास पर सुरक्षा के मद्देनज़र दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है।
प्रशासन ने अजीत सिंह को अगले पांच दिनों तक निगरानी में रखने का आदेश जारी किया है। बताया जा रहा है कि वे पूर्वांचल के किसानों से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं को दिल्ली ले जाने की योजना बना रहे थे। इनमें मुख्य रूप से:–
कृषि मुआवज़ा न मिलना,
नहरों में पानी की भारी कमी,
अत्यधिक बिजली कटौती,
और अधूरी सड़कों पर जबरन टोल वसूली जैसे मुद्दे शामिल थे।
इस अचानक की गई प्रशासनिक कार्रवाई से किसान संगठनों में भारी नाराजगी है। कई संगठनों ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताते हुए विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
क्या सिर्फ सवाल उठाना भी अपराध है?
किसान नेता अजीत सिंह को नजरबंद किए जाने से यह सवाल फिर उठ खड़ा हुआ है कि क्या किसानों की आवाज़ उठाना अब प्रतिबंधित हो गया है? आने वाले दिनों में इस मसले पर राजनीतिक और सामाजिक संगठनों की प्रतिक्रिया अहम मानी जा रही है।