निफा व महिला समिति की संयुक्त पहल
जौनपुर।
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (NIFA) एवं ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के संयुक्त प्रयास से जनपद में वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें लोगों ने अपनी माताओं की स्मृति एवं सम्मान में पौधे रोपे।
इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न स्थानों पर सैकड़ों पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में निफा के जिला सचिव अमित सिंह, जिला कोऑर्डिनेटर सौरभ सिंह एवं अध्यक्ष कुमार अनुज सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई। अमित सिंह ने बताया कि निफा को अब तक 6 बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने का गौरव प्राप्त है और इसकी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन के तहत पूरे देश में ढाई लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण केवल पर्यावरण की शुद्धता ही नहीं, बल्कि ग्लोबल वार्मिंग को रोकने का भी एक महत्वपूर्ण कदम है। आज मानव अपने स्वार्थ के कारण प्रकृति का दोहन कर रहा है, जिसका खामियाजा हमें प्राकृतिक आपदाओं के रूप में भुगतना पड़ रहा है।
कार्यक्रम में NIFA उत्तर प्रदेश की संरक्षिका एवं ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की संस्थापिका-सचिव प्रबंधक डॉ. अंजू सिंह ने कहा कि प्रकृति आज अपने गुस्से को भूस्खलन, बाढ़, रेगिस्तान फैलाव व विभिन्न बीमारियों के रूप में प्रकट कर रही है। ऐसे में हमें वृक्षारोपण के साथ-साथ प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण, ऊर्जा बचत और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने की दिशा में भी गंभीरता से कार्य करना चाहिए।
इस अभियान ने न सिर्फ जनजागरूकता को बढ़ाया बल्कि सामाजिक सहभागिता और जिम्मेदारी की भावना को भी सुदृढ़ किया।