जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित हौज टोल प्लाजा के पास एक ढाबे पर रविवार रात मारपीट की गंभीर घटना सामने आई। मिर्जापुर निवासी एक अधेड़ व्यक्ति पर चार युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पति सहित चार लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर जनपद के पड़री थाना क्षेत्र के शेषकापुरा गांव निवासी जयप्रकाश दूबे पुत्र उमाशंकर दूबे, जौनपुर के बिशुनपुर मझवारा गांव में अपने रिश्तेदार के यहां आए हुए थे। रविवार शाम वह अपने मित्र सर्वेश सिंह चौहान से मिलने हौज पोखरा गांव गए थे। वहां से लौटते समय वह टोल प्लाजा के पास एक ढाबे पर कुछ देर रुके।
इसी दौरान वहां चार युवक पहुंचे और जयप्रकाश से पूछताछ करने लगे। जब उन्होंने अपना पता मिर्जापुर बताया तो युवकों ने उन्हें ढाबे के पास एक ईंट-भट्ठे पर ले जाकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट दिया और जान से मारने की धमकी भी दी।
सोमवार को पीड़ित ने जलालपुर थाने में तहरीर दी। इस पर थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह की अगुवाई में हरिराम यादव, संतोष यादव, दशरथ यादव (सभी पुत्र जोखन यादव निवासी बहादुरपुर) तथा राजन उर्फ पिंटू यादव (पुत्र बिहा यादव निवासी बिशुनपुर मझवारा) के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इनमें से हरिराम यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य का पति और एक जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक भी बताया जा रहा है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीड़ित का चिकित्सीय परीक्षण भी कराया गया है।