गाजीपुर। पद्मकुंज फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे हर घर गीता वितरण महा अभियान के 28वें दिन का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक त्रिलोकी नाथ राय “महादेव” ने जानकारी दी कि प्रदेश प्रभारी प्रमोद राय के नेतृत्व में बलुआ गांव निवासी, भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त और युवा समाजसेवी अनिल साहनी बिंद को “यथार्थ गीता” की प्रति भेंट की गई।
इसी क्रम में फाउंडेशन के राष्ट्रीय सलाहकार अवधेश राजभर ने ग्राम सभा बिहरा में पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी बृजेश सिंह से मुलाकात कर उन्हें भी यथार्थ गीता सप्रेम भेंट की।
गीता प्राप्त कर उत्साहित बृजेश सिंह ने इस अभियान की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा, “गीता वितरण एक अत्यंत पुण्य कार्य है। फाउंडेशन द्वारा घर-घर जाकर इस दिव्य ग्रंथ को पहुँचाना समाज के लिए प्रेरणास्पद और सराहनीय प्रयास है। मैं इस मिशन में यथासंभव सहयोग करता रहूंगा।”
पद्मकुंज फाउंडेशन द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान न केवल धार्मिक जागरूकता बढ़ा रहा है, बल्कि समाज को नैतिक मूल्यों से भी जोड़ने का कार्य कर रहा है। संगठन का उद्देश्य है कि हर घर तक गीता पहुँचे और जनमानस आध्यात्मिक रूप से समृद्ध हो।