पूर्वांचल लाइफ पंकज जायसवाल
शिवरात्रि पर नगर हुआ भक्तिमय, सेवा में जुटे समाजसेवी और युवाओं की टोली
जौनपुर/शाहगंज
सावन के पवित्र अवसर पर पूरा शाहगंज नगर शिवभक्ति में डूबा नजर आया। शहर के कई स्थानों पर भव्य भंडारे और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जहां हजारों श्रद्धालुओं और कांवड़ यात्रियों ने भाग लिया।
ब्रह्म बाबा शिव मंदिर पर सेवा भाव से सजा भंडारा:——
खुटहन रोड स्थित ब्रह्म बाबा शिव मंदिर परिसर में सत्य प्रेम बीडी मेमोरियल हॉस्पिटल की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजक डॉ. आर.के. वर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी श्रद्धा और सेवा के साथ भंडारा कराया गया, जिसमें दूर-दराज से आए शिवभक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य अर्जित किया।
अयोध्या मार्ग पर विशाल भंडारे ने खींचा श्रद्धालुओं का सैलाब
हिन्द सिनेमा के सामने आयोजित भव्य भंडारे का नेतृत्व समाजसेवी सौरभ अग्रहरि ने किया। युवाओं की टीम ने दिन-रात मेहनत कर आयोजन को सफल बनाया। पूजन-अर्चन के बाद शुरू हुआ यह कार्यक्रम देर रात तक चला, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद व ठंडई का स्वाद लिया। भगवान भोलेनाथ के भजनों पर भक्त झूमते रहे, जिससे माहौल पूरी तरह शिवमय हो गया।
सेवा में समर्पित युवा
इस आयोजन में अनिल अग्रहरि, अभिषेक अग्रहरि, अजय मद्धेशिया, विकास साहू, सुजीत अग्रहरि, मिंटू अग्रहरि, सुधांशु अग्रहरि, सत्यम समेत अनेक युवाओं का उत्साहपूर्ण सहयोग रहा, जिन्होंने समर्पण भाव से आयोजन को सफल बनाया।
नगर के कोने-कोने में लगे भक्ति के पंगत:—-
इसके अलावा रोडवेज, महादेव मंदिर, खुटहन तिराहा समेत शहर के अन्य स्थलों पर भी भंडारे आयोजित किए गए। शिवभक्तों ने श्रद्धा से प्रसाद ग्रहण किया और भक्ति की अनुभूति की।
स्वास्थ्य सेवा भी रही सक्रिय
कांवड़ यात्रियों की सहूलियत के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई स्थलों पर शिविर लगाए गए, जहां उन्हें नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई।
सावन की शिवभक्ति और सेवा ने शाहगंज को बनाया विशेष
इस अवसर पर नगर की सड़कों से लेकर मंदिर परिसर तक भक्ति, सेवा और सहयोग की मिसाल दिखाई दी। हर कोना ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से गूंज उठा और श्रद्धालुओं ने भक्ति के साथ सेवा का भी भरपूर अनुभव किया।