पंकज सीबी मिश्रा/पूर्वांचल लाईफ
यूपी। दो बार लगातार यूपी की कुशल बागडोर संभाल, बुलडोजर की हनक बनाने वाले एक ऐसे सन्यासी जिनकी छत्र छाया में उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का संकल्प लिया गया ऐसे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बने उत्तर प्रदेश के सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री! जी हाँ, योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री गोविंद बल्लभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ा। अब तक 8 वर्ष 132 दिन का लगातार कार्यकाल कर चुके हैं योगी आदित्यनाथ जबकि गोविंद बल्लभ पंत का रिकॉर्ड था 8 वर्ष 127 दिन (स्वतंत्रता से पूर्व सहित)। यूपी के इतिहास में सबसे लंबे समय तक सीएम रहने का कीर्तिमान अब योगी के नाम हैं उधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगामी दो अगस्त को वाराणसी दौरा प्रस्तावित है। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।कार्यक्रम स्थल पर हेलिपैड निर्माण के साथ ही जर्मन हैंगर आदि लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम के आगमन की तैयारी परखने के लिए आज ऐसे ही रिकॉर्ड को तोड़नें सोमवार 28 अगस्त को वाराणसी आएंगे। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर तैयारी देखेंगे। साथ ही अधिकारियों संग मीटिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे सकते हैं। मुख्यमंत्री सोमवार को वाराणसी पहुंचेंगे। वे एयरपोर्ट से जनसभा स्थल जा सकते हैं। वहां कार्यक्रम की एक-एक तैयारी देखेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में अधिकारियों संग मीटिंग कर तैयारियों की समीक्षा करने के साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश भी देंगे। सीएम सावन सोमवार को काशी आ रहे हैं। ऐसे में श्री काशी विश्वनाथ और काशी कोतवाल कालभैरव का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोमवार को सायं दुर्गाकुंड स्थित धर्मसंघ प्रांगण पहुंचेंगे। यहां वे चल रहे 118 वें करपात्र प्राकट्योत्सव में शामिल होकर धर्मसम्राट को नमन करेंगे। धर्मसंघ के महामंत्री पंडित जगजीतन पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धर्मसम्राट को नमन करने उनकी तपोस्थली धर्मसंघ आ रहे हैं, यहां वे पहले मणि मंदिर में हाजिरी लगाएंगे उसके उपरांत करपात्र बाग में स्थापित स्वामी करपात्री जी महाराज के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके साथ ही करपात्र गौशाला में गौसेवा का भी कार्यक्रम निश्चित है। सेवापुरी ब्लॉक में प्रधानमंत्री की जनसभा होगी। वे जनता को संबोधित करने के साथ ही अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को करोड़ों की सौगात भी देंगे। ऐसे में प्रशासनिक अमला परियोजनाओं की सूची तैयार कराने में जुटा है। प्रधानमंत्री के हाथों परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। जनसभा में लगभग 80 हजार लोगों के जुटाने की तैयारी है। इसको लेकर बीजेपी की ओर से जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान लोगों को आमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं।
कमाल : योगी आदित्यनाथ नें यूपी के सत्ता में सबसे लंबा कार्यकाल किया पूरा
